Ladakh New Five Districts लद्दाख के 5 नए जिले
हाल ही में मंत्री श्री अमित शाह जी ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की घोषणा की हैं अमित शाह जी ने बताया की लद्दाख में नए जिले बनाने से लद्दाख में प्रशासन भी मजबूत होगा।
नए जिले बनाने से राज्य की आम जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा । साथ ही लद्दाख का विकास तेजी से बढ़ेगा तथा लोगो को कागजी कार्यवाही करने के लिए दूर नहीं जाना होगा जिससे आम जनता को कागजी काम कराने में आसानी रहेगी । गृह मंत्री अमित शाह जी ने बताया की इन पांच राज्यों को बनाने के बाद लद्दाख में नई नई योजनाओं के आपार रास्ते खुल जायेंगे।
Ladakh New Five Districts Name द्दाख के पांच नए जिलो के नाम
- 1 जांस्कर
- 2 द्रास
- 3 शाम
- 4 नुब्रा
- 5 चांगथांग
नए जिलों के नाम के बाद मोदी जी ने क्या कहा
इसी बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा लद्दाख के पांच नए जिले बनाने के बाद लद्दाख के निवासियों के घर की चोघट तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा मोदी सरकार लद्दाख के लोगो को हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा लद्दाख के नए जिले बनाने के बाद लद्दाख वासियों के और नजदीक आने का अवसर मिलेगा।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने की दिशा में मोदी सरकार का परिवर्तनकारी कदम है ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा विकसित और समृद्ध लद्दाख के विजन को साकार करने के लिए मोदी सरकार ने ये कदम उठाया है ।
- मोदी जी ने लद्दाख के पांच नए जिले के नाम भी बताए
- जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग ।
महत्वपूर्ण प्रश्न
1. लद्दाख पांच नए जिले कौनसे बनाए गए हैं ?
उत्तर – जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग
2. लद्दाख के पांच नए जिले बनाने की मंजूरी कब दी गई ?
उत्तर – 26 अगस्त 2024
3. लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की मंजूरी किसके द्वारा दी गई हैं ?
उत्तर – गृह मंत्री अमित शाह द्वारा